प्रिटी जिंटा ने शादी की खबरों का खंडन करते हुए मीडिया पर भड़की हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अफवाहों से परेशान हूं। मीडिया को चीजें बर्बाद करना बखूबी आता है। यह सब बंद होना चाहिए।” उन्होंने अन्य न्यूज वेबसाइट्स की खबरों को री-ट्वीट कर गुस्सा भी जाहिर किया है।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट spotboye.com के मुताबिक प्रिटी उम्र से 10 साल छोटे अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से 12-16 फरवरी के बीच यूएस में शादी करने वाली है। वेबसाइट का कहना है प्रिटी ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को फोन कर शादी के लिए इनवाइट किया है और यह जानकारी उन्हें प्रिटी से जुड़े करीबी सूत्रों ने दी है। हालांकि, अब प्रिटी ने इन खबरों को बकवास करार दिया है।