डीडीसीए ने केजरीवाल, कीर्ति आजाद पर किया मानहानि का केस

kejriwal

चेतन चौहान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। याचिका पर सुनवाई आठ फरवरी को हो सकती है। इसमें आरोप लगाया गया कि केजरीवाल और आजाद ने सुखिर्यों में बने रहने और राजनीतिक फायदा उठाने के लिये डीडीसीए के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की।

इसमें कहा गया, ‘इन दोनों की बयानबाजी से हजारों क्रिकेटप्रेमियों के सामने डीडीसीए की साख को ठेस पहुंची है। इन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिये।’ याचिका में कहा गया कि केजरीवाल ने राष्ट्रीय टीवी पर डीडीसीए के खिलाफ झूठी बयानबाजी की जिससे डीडीसीए और चौहान को काफी नुकसान हुआ है। उनके बयानों को आजाद ने दोहराया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *