अभिनेता धर्मेन्द्र अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ फिर से काम करना चाहते हैं. धर्मेन्द्र ने सनी और बॉबी के साथ अपने, यमला पगला दीवाना और यमला पगला दीवाना 2 में काम किया है. धर्मेन्द्र ने कहा, ‘‘सनी और बॉबी के साथ कुछ पटकथाओं पर विचार चल रहा है.
उम्मीद है कि हम फिर से किसी अच्छी कहानी के साथ पर्दे पर साथ नजर आएंगे. यदि हम तीनों साथ हैं और फिल्म की कहानी अच्छी है तो और किसी चीज की जरूरत नहीं है.’’ धर्मेन्द्र ने सनी और बॉबी के साथ अपने, यमला पगला दीवाना और यमला पगला दीवाना 2 में काम किया है.