इस बार आईपीएल नीलामी में 351 खिलाड़ी होंगे

ipl

आईपीएल के नौवें सत्र के लिए बेंगलुरु में छह फरवरी को होने वाली एक दिन की नीलामी में कुल 351 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी.जिनमें से 230 भारत के और 121 विदेशी खिलाड़ी होंगे.आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल 2016 के लिए खिलाड़यिों की नीलामी प्रक्रिया से ही वि के सबसे लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताओं में से एक के नौवें सा का प्रारंभ हो जाएगा. सभी फ्रेंचाइजी टीमें पिछले कुछ महीनों से इसकी तैयारी कर रही हैं और अब उनके पास खेल के कुछ बड़े नामों को चुनने का मौका रहेगा.

351 क्रिकेटरों में से 230 भारत के तथा 121 विदेशों के खिलाड़ी रहेंगे जिनके लिए फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी. इसमें दो भारतीयों सहित आठ मार्की खिलाड़ी भी रहेंगे. यह आईपीएल की दो नई टीमों राजकोट और पुणो के लिए पहली नीलामी प्रक्रिया होगी.

छह फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी प्रक्रिया में 130 कैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें भारत (26), आस्ट्रेलिया (29), बंगलादेश (5), इंग्लैंड (7), न्यूजीलैंड (9), दक्षिण अफ्रीका (18), श्रीलंका (16) और वेस्टइंडीज (20) रहेंगे. इसके अलावा 219 अनकैप्ड खिलाड़ी और दो अन्य खिलाड़ी एसोसिएट देशों कनाडा और आयरलैंड के रहेंगे.

आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी रह चुके युवराज सिंह, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और मिशेल मार्श तथा इशांत शर्मा सहित 12 खिलाड़यिों का दो करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा गया गया है. नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन, मोहित शर्मा और जोस बटलर का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये, इरफान पठान और टिम साउदी का का एक करोड़ रुपये तथा मार्टिन गुप्तिल, जैसन होल्डर और बरिन्दर शरण का बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा गया है.

एक दिन की नीलामी में पुणो और राजकोट की नयी टीमें खिलाड़ियों को खरीदने में पूरा जोर लगायेंगी. ये दोनों टीमें खिलाड़यिों के ड्राफ्ट से पांच-पांच खिलाड़ी ले चुकी हैं. दिल्ली डेयर डेविल्स को भी अपनी टीम पूरी करने के लिये पूरा जोर लगना होगा. छह फ्रेंचाइजी टीमों ने 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग ¨वडो समाप्त होने पर कुल 61 खिलाड़यिों को रिलीज कर दिया था.

छह फरवरी को होने वाली नीलामी के लिये दिल्ली के पास 37.15 करोड़ रुपये ,किंग्स इलेवन पंजाब के पास 23 करोड़ ,कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 17.95 करोड़ , मुंबई इंडियंस के पास 14.40 करोड़, बेंगलुरु के पास 21.62 करोड़ , सनराइजर्स हैदराबाद के पास 30.15 करोड़ ,पुणो के पास 27 करोड़ और राजकोट के पास 27 करोड़ रुपये का पर्स बचा है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *