नेता शाहनवाज हुसैन को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसे कथित तौर पर आईएसआईएस ने भेजा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि भाजपा प्रवक्ता हुसैन ने बताया कि पत्र डाक के जरिए नई दिल्ली क्षेत्र स्थित उनके आवास पर पहुंचा। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और यहां नॉर्थ एवेन्यू थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।
पूर्व सांसद ने कहा कि पत्र उर्दू और अंग्रेजी में टाइप किया हुआ है और उसमें उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।हुसैन ने कहा, ‘मुझे सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकी पहले भी मिल चुकी है। मैं राष्ट्रवाद के अपने पथ पर आगे बढ़ता रहूंगा।’ डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है और वह मामले की जांच कर रही है।