कर्नाटक राज्य में पैर पसार रहा है ISIS

isis-terririst

आईएसआईएस के कर्नाटक में तेजी से पैर पसारने का अलर्ट है। पुलिस 40 ऐसे लड़कों पर नजर रखे हुए है जिनका आतंकी संगठन की तरफ झुकाव माना जा रहा है। बता दें कि खुफिया एजेंसियां पहले ही कह चुकी हैं कि साउथ इंडिया में आईएस एक्टिव हो रहा है।इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कन्नड़, उडुपी, चिकमगलूर, हुबली-धारवाड़, बेलगावी और गुलबर्ग जैसे जिलों में आतंकी संगठन का असर माना जा रहा है।

खासकर सोशल मीडिया के जरिए यहां के कई यंगस्टर्स के आईएसआईएस के नेटवर्क से जुड़ने का खतरा है।हालांकि, पुलिस अफसरों का दावा है कि पिछले छह महीने में उन्होंने ऐसे 20 लड़कों को सुधारा है जिनका झुकाव आईएस की तरफ हो गया था।अाईएस के सपोर्ट में ट्वीट करने वाले मेहदी मसरूर बिस्वास की पिछले साल बेंगलुरु से गिरफ्तारी हुई थी। 

इसके बाद पुलिस ने यहां सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निगरानी बढ़ा दी है।जो आईएसआईएस की तरफ झुकाव रख रहे हैं उनकी जांच के लिए स्पेशल सेल बनाई गई है।होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने रविवार को दावा किया था कि भारत में जिंदगी जीने के उसूल ऐसे हैं कि आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन पैर नहीं पसार सकते।

लखनऊ में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा था,” दुनिया में आजकल आईएस की खूब चर्चा हो रही है। मैं अखबारों में पढ़ता हूं कि आईएस ने यह कर दिया, वह कर दिया।‘‘सीरिया में हमले हो रहे हैं, तमाम चीजें हो रही हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हिन्दुस्तान दुनिया का अकेला मुल्क है कि अगर कहीं कोई बच्चा सिरफिरा हो रहा होता है तो उसे रोकने का काम अगर कोई करता है तो हिन्दुस्तान के मुस्लिम लोग ही करते हैं। इस्लाम को मानने वाले करते हैं।”

राज्यसभा में सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल नवंबर तक 79 लड़कों ने आंतकी संगठनों को ज्वाइन किया है।पिछले साल इसी पीरियड में यह आंकड़ा 60 था।इनमें से ज्यादातर ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को ज्वाइन किया है।कुछ के आईएसआईएस से जुड़ने का शक है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *