बीएसएफ का एक चार्टर्ड विमान मंगलवार को दिल्ली में द्वारका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.द्वारका इलाके में शाहबाद रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की खबर है. विमान में दस लोग सवार थे.बीएसएफ के महानिदेशक डी के पाठक ने हादसे की पुष्टि की है. बीएसएफ के प्रवक्ता कमांडेंट पराशर ने बताया कि ‘सुपरकिंग’ विमान ने सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर रांची के लिए उड़ान भरी थी.
उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही चालक को इसमें तकनीकी खामी का पता चला और उसने विमान को वापस इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मोड़ा. विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया और उसी समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.मौके पर एम्बुलेंस और 10-15 दमकल गाडियां पहुंची चुकी हैं और बचाव-राहत कार्य चलाया जा रहा है. इस विमान में बीएसएफ की इंजीनियरिंग टीम सवार थी़.