आईएस ने अफगानिस्तान में सरकार के विरूद्ध अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने तथा नये सदस्यों की भर्ती के लिये अपना रेडियो स्टेशन शुरू किया है.इस्लामिक स्टेट ने अपना रेडियो स्टेशन अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत से शुरू किया है जिससे पश्तो भाषा में खलीफा राज्य के लिये एक घंटे का प्रसारण किया जा रहा है.यह साफ पता नहीं चल सका कि यह प्रसारण कब शुरू हुआ किन्तु अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एक सप्ताह पहले प्रसारण सुना था.
अफगानिस्तान के अचिन जिले के गवर्नर हाजी गालिब ने अल जजीरा को बताया कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी मजबूत हो रहे हैं और रेडियो चैनल उन्हें और सदस्यों की भरती कर अपने आपको अधिक मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है.अधिकारी ने बताया कि रेडियो चैनल के माध्यम से इस्लामिक स्टेट का उद्देश्य लोगों को मानसिक रूप से बदलकर उन्हें अपने साथ लाना है किन्तु हमें इसे बंद करने का प्रयास कर रहे हैं.
अफगानिस्तान के संचार तथा सूचना टेक्नोलोजी मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद यासीन शमीम ने बताया कि रेडियो चैनल के लिये जिस प्रकार की टेक्नोलाजी का उपयोग किया जा रहा है उसके चलते उसके प्रसारण के स्थान का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. प्रसारण ट्रांसमीटरों के सहारे किया जा रहा है इसलिये भी इसका पता लगाना कठिन है.अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के जनरल जान कैम्पबेल ने, जो अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं का नेतृत्व कर रहे हैं, बताया कि इस्लामिक स्टेट नांगरहार तथा कुणार प्रांत में पिछले छह महीने से अपना प्रसारण कर रहा है.