कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ थोड़े दिन में बंद होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 जनवरी ‘कॉमेडी नाइट्स…’ का आखिरी शो प्रसारित होगा। कपिल ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वे इस शो को बंद करने वाले है। उनके मुताबिक दिसंबर में ही शो बंद करना चाहते थे, लेकिन चैनल के कहने पर 17 जनवरी तक प्रसारित किया जाएगा।
शो बंद करने के पीछे कपिल की चैनल से नाराजगी बताई जा रही है। दरअसल, एक नए शो के आने पर कपिल का कहना है कि चैनल को जमे जमाए शो को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए था। चैनल का नए शो को जारी करना अच्छी बात है परन्तु कपिल को भीड़ का हिस्सा बनना पसंद नहीं है।