अमित शाह ने डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अरुण जेटली को अकसर निशाना बनाने वाले पार्टी सांसद कीर्ति आजाद को बुलाया। पार्टी चाहती है कि आजाद इस समय जेटली के खिलाफ अपने आरोपों को न उठाएं जब वित्त मंत्री आम आदमी पार्टी के निशाने पर हैं। आजाद रविवार को इस मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन करने के अपने फैसले पर डटे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘(शाह के साथ) यह अच्छी मुलाकात थी। मैं रविवार को संवाददाता सम्मेलन करूंगा।’
वैसे इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई लेकिन पार्टी सू़त्रों ने कहा कि शाह ने आजाद को संयम बरतने की सलाह दी और कहा कि विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला करने के लिए इन आरोपों का इस्तेमाल किया है।गुरुवार को भाजपा महासचिव रामलाल ने भी इसी मुद्दे पर कीर्ति आजाद को बुलाया था। समझा जाता है कि भाजपा ने कीर्ति आजाद से कहा कि ये वर्ष 2013 के पुराने आरोप हैं जब जेटली डीडीसीए के प्रमुख थे और कांग्रेस केंद्र एवं दिल्ली में सत्ता में थी लेकिन आरोपों से कुछ निकला नहीं।