दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के खिलाफ ताजा आरोप लगाते हुए कहा कि एजेंसी ने प्रधान सचिव के खिलाफ होने वाली जांच से ‘असंबद्ध’ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई ने डीडीसीए से जुड़ी एक फाइल की जांच की है। केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर भी ताजा हमला बोला और कहा कि उन्होंने यह कहकर संसद को ‘गुमराह’ किया है कि सीबीआई ने मुख्यमंत्री के दफ्तर पर छापेमारी नहीं की।
केजरीवाल ने सिलसिलेवार ट्वीटों में कहा, ‘सीबीआई मेरे दफ्तर में डीडीसीए की फाइल पढ़ती रही। उन्होंने उसे कब्जे में ले लिया होता। लेकिन मीडिया के सामने मेरे द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि वे अपने साथ उसकी प्रति ले गए हैं या नहीं। मेरे दफ्तर से दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इन दस्तावेजों का कोई भी संबंध उन आरोपों से नहीं है, जिनकी जांच की जा रही है। आइटम 7- ‘पिछले एक माह का फाइल मूवमेंट का रजिस्टर’। ’