आगामी सीरीज में अपनी वापसी को सही साबित करने के लिए बेताब भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम में उनकी भूमिका वही होगी जो आज से पांच-सात साल पहले थी, जब वह गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा थे।टीम की ढाका रवानगी से पहले हरभजन ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरी भूमिका आज भी वही है जो आज से पांच-सात साल पहले थी। सभी गेंदबाजों को एक-दूसरे को सहयोग करने की जरूरत होती है। जब बात लक्ष्य को लेकर होती है तो यह वैसे ही था जब मैं अनिल कुंबले या अमित मिश्रा के साथ खेल रहा था। इसका मतलब जीत के लिए एक-दूसरे की मदद से है।’
दो साल बाद वापसी करने पर जब उनसे नए और पुराने हरभजन में अंतर पूछा गया तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘आपको कोई अंतर दिख रहा है क्या? कोई अंतर नहीं है।’ भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर काबिज भज्जी ने फिर इस बात पर बल दिया कि उनको हमेशा इस बात का विश्वास था कि वह टीम में वापसी करेंगे।’टर्बनेटर ने कहा, ‘मैं पिछले दो सालों से टीम से बाहर था लेकिन यह बात हमेशा मेरे दिमाग में थी कि मैं वापसी करूंगा। मुझे जब भी जिस स्तर पर मौका मिला है मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है।