अटल की बहन कमला दीक्षि‍त का आगरा निधन

atal-bihari-vajpayee-17_122

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी बहन कमला दीक्षित ने गुरुवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर आखि‍री सांस ली। वह 87 साल की थीं और आगरा के जयपुर हाउस स्थित आलोक नगर में रह रही थीं। उनके साथ ही रह रहीं छोटी पुत्रवधु निर्मला दीक्षित ने बताया कि वो पिछले छह महीने से बीमार थीं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार आगरा के ताजगंज स्थित मोक्षधाम पर किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आखिरी बार नवंबर 2005 में अपने छोटे भांजे के निधन के वक्त बहन के पास आए थे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक न होने की वजह से वह अपनी बहन से मिलने काफी समय से नहीं आ सके।बता दें कि अटल बिहारी के परिवार में उनकी पीढ़ी के दो ही सदस्य जीवित थे, वे और उनकी बहन कमला। लेकिन आज कमला ने भी उनका साथ छोड़ दिया।

आगरा में रहने वाली कमला उनसे लगभग चार साल छोटी थीं। कमला दीक्षित ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं वे बीजेपी के कार्यक्रमों में भी शामिल होती रही हैं। साथ ही कई बार चुनावों में उम्मीदवारों के साथ प्रचार में भी हिस्सा लिया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …