आईसीसी वुमन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 28 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में महिला अंपायर्स ही नजर आएंगी। एेसा पहली बार हाेगा जब आईसीसी के किसी वुमन टूर्नामेंट में महिलाएं अंपायरिंग करती दिखेंगी। इससे पहले वुमन टूर्नामेंट में भी पुरुष ही अंपायर होते थे।आईसीसी ने कहा कि क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिए चार महिला अंपायर्स को अप्वाइंट किया गया है।
न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ी रहीं कैथलीन क्रॉस, ऑस्ट्रेलिया की क्लेयरे पोलोसाक, इंग्लैंड की स्यू रेडफर्न और वेस्ट इंडीज की जैक्लीन विलियिम्स अंपायरिंग करेंगी। इन चार महिला अंपायरों के अलावा पुरुष अंपायरों में एलन हैगो और निजेल मॉरिसन भी फील्ड अंपायर के रूप में अप्वाइंट किए गए हैं, जबकि ग्रीम लैब्रूई मैच रेफरी होंगे।क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में कुल आठ देश बांग्लादेश, चीन, आयरलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड और जिम्बाब्वे हिस्सा लेंगे।
इंग्लैंड की पूर्व कप्तान और आईसीसी महिला समिति की अध्यक्ष क्लेरे कॉनर ने कहा, “थाईलैंड में होने वाले वुमन टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिए चार महिला अंपायरों की नियुक्ति आईसीसी में अहम बदलाव है। यह खेल के सभी पहलुओं में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक पॉजिटिव कदम है।”बता दें कि महिलाओं का टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में होगा। इसकी तारीख अभी तय नहीं है।