भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रा

india-team

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट का बुधवार को पांचवां और आखिरी दिन भी बारिश और गीले मैदान की भेंट चढ़ गया जिसके बाद मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया.मैच का लगातार यह चौथा दिन था जब बारिश और गीले मैदान के कारण खेल संभव नहीं हो सका. मैच के आखिरी दिन सुबह का मौसम खेल के लिये कुछ अनुकूल लग रहा था लेकिन अंपायरों के मैदान का करीब 11.35 बजे  निरीक्षण करने और हल्की बूंदाबांदी के दोबारा शुरू होने के बाद मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया. चार टेस्टों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने ट्वीट कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी. बोर्ड ने कहा ‘दूसरा टेस्ट पूरा हुआ. मैच ड्रा. दोस्तों बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट आधिकारिक रूप से ड्रा घोषित किया जाता है.’इस टेस्ट मैच के लगातार चार दिन वर्षा से प्रभावित रहे और मात्र पहले दिन का खेल ही संभव हो सका. इसके बाद बाकी के शेष दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद डाले बिना रद्द करने पड़े. मैच के पांचवें दिन भी खेल की कुछ उम्मीद थी लेकिन फिर से बूंदाबांदी शुरू हुई जिसके बाद खेल को रद्द किया गया और मैच ड्रा समाप्त हुआ.

भारतीय टीम ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 214 के स्कोर पर ढेर करने के बाद अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाए थे. भारतीय टीम मेहमान टीम के स्कोर से 134 रन पीछे था और उसके बल्लेबाज मुरली विजय(28) और शिखर धवन(45) पर नाबाद रहे. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …