करियर कंसल्टेंट एल स्टीवर्ट के पास जब कोई क्लाइंट फ़ोन कर सुरक्षित नौकरी ढूंढने में मदद मांगता है, तो वे मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते। उन्हें उस क्लांइट पर हँसी भी आती है।
स्टीवर्ट ईमेल के ज़रिए बताते हैं, “आईबीएम में रिटायरमेंट तक काम करना और अंतिम समय में कंपनी की ओर से रोलेक्स घड़ी का पाना, अब पुरानी बात हो चुकी है।”
स्टीवर्ट आगे बताते हैं कि अब कोई भी करियर बदलाव से अछूता नहीं है। वे कहते हैं, “हर करियर में नियमित बदलाव हो रहा है, करियर खुद में बदल रहा है, आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और तकनीकी विकास भी हो रहा है।”
ऐसे में अब ऐसा करियर तलाशना जो बिलकुल सुरक्षित हो, लगभग नामुमकिन है। हालांकि इस समस्या का निदान ज़रूर है।
अधिकतर करियर विशेषज्ञों के मुताबिक किसी खास इंडस्ट्री पर ध्यान फोकस करने के बदले पेशेवरों को अलग अलग स्किल्स में अनुभव के साथ निपुणता हासिल करनी चाहिए, ताकि वो एक वैकल्पिक करियर का आधार बन सके।