सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है कलर… .बेडरूम पेंट करवाने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो एक नए सर्वे के रिजल्ट्स पर गौर जरुर फरमाइए।
इस सर्वे के मुताबिक बेडरूम के लिए पर्पल कलर सबसे बेहतर होता है। रिसर्च में पाया गया है कि जिन कपल्स के बेडरूम का कलर पर्पल होता है, उनकी सेक्स लाइफ काफी बेहतर होती है।
लगभग 2 हजार कपल्स पर किए गए इस सर्वे में यह बात भी सामने आई कि सिल्क की चादरों पर सोने वालों की सेक्स लाइफ कॉटन की चादरों पर सोने वालों से ज्यादा अच्छी होती है। कहा गया है कि पर्पल दीवारें, सिल्क की चादर और पर्पल रजाई सबसे सेक्सी कॉम्बिनेशन है। इसका इस्तेमाल करके अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता है।
इसके अलावा बेडरूम के बेस्ट कलर्स इस ऑर्डर में आते हैं – पर्पल, रेड, स्काई ब्लू, पिंक, ब्लैक, नेवी ब्लू, येलो, ऑरेंज, ब्राउन, वाइट, बेड, ग्रीन और ग्रे।