पसीने और आँसुओ में मौजूद सिडियम क्लोराइड के कारण इनका स्वाद नमकीन होता है । आँसू और पसीना दोनों लवण के साथ -साथ खनिज तथा कुछ अन्य रसायन होते है ।
जब लवणों की मात्रा शरीर के लिए आवश्यक मात्रा से ज्यादा होती है तब इन्हें बाहर निकाल दिया जाता है । मुख्य रूप से तो ये काम गुर्दे करते हैं लेकिन लवणों की कुछ मात्रा पसीने के साथ भी निकाल दी जाती है ।
इंडिया हल्ला बोल