टाइगर श्रॉफ नए डांसिंग सेनसेशन बनकर उभर रहे हैं। हाल ही वह एक डांसिंग वीडियो में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के साथ कदम थिरकाते नजर आए। वीडियो युवाओं के सपनों और जीवन को समर्पित है।टाइगर कहते हैं, ‘ यह केवल एक आइडिया था। मुझे अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ में बेहतर प्रतिसाद मिला था। इसलिए इच्छा थी इस बात को भी एक्सप्लोर करूं। बच्चों और युवाओं ने मुझे खासा प्रोत्साहित किया जो जीवन को सेलिब्रेट करते हैं। सकारात्मकता को फैलाते हैं। इस वीडियो में सभी साथ हैं।’
एक्टर ने यह आइडिया कोरियोग्राफर अहमद खान के साथ शेयर किया था। वे हमारे साथ काम करने के लिए तैयार हो गए। प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी बोर्ड पर थे। आतिफ असलम ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी है। बेकग्राउंड स्कोर अमाल मलिक ने दिया है। गीत मनोज मुंतशिर ने लिखा है। वीडियो में टाइगर अपनी डांस टीम के साथ नजर आए हैं जो एक्रोबेट्स की प्रेक्टिस करते हैं।
आतिफ ने कहा, ‘ मैंने डांस को लेकर कोई तैयारी नहीं की थी, लेकिन अहमद ने शूट के बीच बोला कि वो चाहते हैं कि मैं भी डांस करूं। मैंने 20 मिनट में तैयारी की। हालांकि टाइगर के साथ डांस करना आसान तो नहीं था, क्योंकि वे कमाल के डांसर हैं। यह गाना बट पर बेस्ड है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि आजाद संगीत की संस्कृति एक बार फिर लौटे।’
अर्जुन और परिणीति को आई उन प्यार भरे दिनों की याद
टाइगर ने कहा, ‘ आतिफ के फैंस उनका एक और पक्ष देखेंगे। उन्होंने इसके पहले कभी ऐसा नहीं किया है। उनके पास कोरियोग्राफी सीखने के लिए समय ही नहीं था। जैसे ही उन्हें स्पॉट पर यह करने को कहा गया, उन्होंने उत्साह के साथ इसे कर दिखाया।