चार का चौका

1. ब्रेकअप के समय अपनी गर्लफ्रेंड से कही गई सबसे खूबसूरत लाइन, ‘बहन गिफ्ट तो वापस करती जा, तेरी भाभी को क्या दूंगा।’
***
2. चंगू मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थीं।

मंगू गर्दनें क्यों नहीं काटीं?

चंगू वे तो पहले ही कट चुकी थीं न!
***
3. टीचर आज तुम क्लास में बातें कर रहे हो। रोज तो नजरें झुकाए मेरा लेक्चर सुनते रहते थे। क्या हुआ तुम्हें आज?

स्टूडेंट जी मैम आज मेरा एसएमएस पैक खत्म हो गया है।
***
4. ग्राहक : लगता है आपके रेस्तरां में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है।

मैनेजर : जी, थैंक्यू सर!

ग्राहक : हर चीज से साबुन की बदबू रही है। सूप से, चिकन से, सलाद से..!

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …