स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और दो अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। नावेद के अलावा, अन्य दो आरोपियों शौकत अहमद भट और खुर्शीद अहमद को भी एनआईए के स्पेशल जस्टिस वाईपी कोतवाल ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शौकत और खुर्शीद को नावेद की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
36 साल के शौकत पर लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों मोहम्मद नावेद याकूब, झरगम उर्फ मोहम्मद भाई, अबु ओकासा और नोमान को पाक अधिकृत कश्मीर से उनकी घुसपैठ के तुरंत बाद उन्हें बारामूला के बाबा रेशी से दक्षिण कश्मीर ले जाने का आरोप है।
दक्षिण कश्मीर के बाद यह समूह बाद में दो हिस्सों में बंट गया था। एक समूह ने 5 अगस्त को बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था। इसी के तुरंत बाद नावेद को गिरफ्तार कर लिया गया था। नावेद का सहयोगी मोहम्मद नोमान उर्फ मोमन मारा गया था। कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी।