सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को हराया

Selta-Vigo

शानदार शुरूआत करने वाली बार्सीलोना को कल आखिरी मैच में सेल्टा विगो ने 4 . 1 से हराकर अप्रत्याशित जीत दर्ज की .रीयाल मैड्रिड ने बार्सीलोना की हार का फायदा उठाकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया . करीब बेंजेमा के दो गोल की मदद से उसने एथलेटिक बिलबाओ को 2 . 1 से हराया .

सेल्टा गोल औसत के आधार पर दूसरे स्थान पर है जबकि बार्सीलोना पांचवें स्थान पर खिसक गया है . विलारीयाल संयुक्त तीसरे स्थान पर है .बार्सीलोना के लिये एकमात्र गोल नेमार ने किया . 

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …