How to Give Someone a Hickey:
लव बाइट या देशी भाषा में कहे पार्टनर के शरीर पर चुंबन के निशान शरीर पर तब आते है जब पार्टनर के साथ इंटिमेट होते समय आवेशपूर्ण होकर एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को जोर से चूम लेते है जिसके बाद चुंबन की वजह से एक खरोंच आ जाती है और वहां पर लाल रंग के निशान पड़ जाते है। जिसे लव बाइट या लव मार्क भी कहते है। दोनों सेक्स पार्टनर के जीवन में बहुत कम ऐसा क्षण आता है जब दोनों सेक्स के दौरान वाइल्ड होकर आपसी रजामंदी से इस निशान को प्राप्त करते है।
आज स्पाइसी सेक्स की चाहत रखने वाले ज्यादातर युवा दूसरे पार्टनर को अपने प्यार की निशानी के तौर पर दूसरे पार्टनर की गर्दन पर या छाती पर लव बाइट छोड़ना चाहते है। जिसके लिए वह पार्टनर की बॉडी पर जोर से बिना इज्जात लिए काट लेते है जो उस पार्टनर के लिए काफी दर्दनाक होता है।
लव बाइट या चुंबन का निशान देने का अर्थ सिर्फ दांत से काटना नही है यह एक कला है जिसे रोमांटिक क्षणों में अगर सही से दिया जाए तो आप इस चुंबन निशान से दूसरे पार्टनर को अद्भुत महसूस करा सकते हैं और आपकी दी हुई लव बाइट पार्टनर के शरीर में तीन दिन से लेकर दो सप्ताह तक रहती है इसके अतिरिक्त इस निशान को पुरुष और महिला दोनों ही अपने साथी को दे सकते है।
आज रोमांस में बदलाव की चाहत रखने वाले रोमांटिक जोड़े लव बाइट पार्टनर को देना चाहते है लेकिन वह चुंबन निशान देते समय अकसर गलती करते है या फिर वह समझ नही पाते है कि ये प्यार भरे चुंबन के निशान कैसे छोड़े। आज हम कुछ टिप्स आपको दे रहे है जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर के गले पर या छाती पर शानदार लव बाइट्स बिना अधिक दर्द के दे सकते है।