राहुल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

Rahul_Gandhi

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बंद कमरे में हुयी बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस अपना दृष्टिकोण थोपता है.सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भूमि विधेयक मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अध्यादेश को समाप्त होने दिया क्योंकि उसने मुद्दे पर पक्षों से बिना किसी मशविरे के इसे जबरन लागू करने की कोशिश की.उन्होंने दावा किया कि इसके उलट कांग्रेस मशविरे के बाद 2013 का भूमि कानून लायी थी.

गांधी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उनके विरोध प्रदर्शनों के लिए भी तारीफ करते हुए कहा कि भूमि विधेयक वापस लेने के लिए उनलोगों ने सरकार पर दबाव बनाया.समापन बैठक वाले दिन एक युवा काग्रेस कार्यकर्ता के सवाल पर गांधी को यह कहते हुए देखा गया, ‘‘आरएसएस हमेशा थोपता है.भाजपा हमेशा उसकी विचारधारा को मानती है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …