भारतीय महिला टीम ने फिर से विजयी राह पकड़ते हुए आज यहां मलेशिया को 9-1 से करारी शिकस्त देकर सातवें महिला जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी। पिछले मैच में चीन से 2-4 से हारने के बाद भारतीय टीम ने अपना आत्मविश्वास नहीं डिगने दिया और मलेशिया के खिलाफ शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाकर टूर्नामेंट में एक और बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय जीत की नायिका रानी रही जिन्होंने आठवें, 37वें और 42वें मिनट में गोल किये। जसप्रीत कौर (15वें और 60वें मिनट) ने दो गोल करके उनका पूरा साथ दिया। उनके अलावा प्रीति दुबे (29वें मिनट), दीप ग्रेस एक्का (39वें), नवनीत कौर (41वें) और नवनीत बार्ला (51वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। मलेशिया की तरफ से एकमात्र गोल सैयुती नोरफिजाह (32वें मिनट) ने किया।
भारतीय टीम मध्यांतर तक 3-1 से आगे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में उसने शुरू से ही गोल वर्षा करके मलेशियाई रक्षकों को व्यस्त रखा। भारत की तरफ से गोल करने की शुरूआत रानी ने की जिन्होंने बेहतरीन मैदानी गोल दागा। इसके सात मिनट बाद ही जसप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। भारतीय लड़कियों ने दूसरे हाफ के शुरू में ही पांच मिनट के अंदर चार गोल करके अपनी बड़ी जीत सुनिश्चित की। नवनीत बार्ला ने 51वें मिनट में मैदानी गोल करके अपना नाम गोल स्कोररों में लिखवाया जबकि जसप्रीत ने 60वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला।