शीना बोरा हत्याकांड की जांच में ईडी भी शामिल

Sheena-Bora

शीना बोरा हत्याकांड मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय से इस मामले के आरोपियों के वित्तीय लेनदेन की तथा मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर के व्यवसाय की जांच करने को कहा है.इस बीच मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया ने बुधवार को कहा कि वह इस्तीफा देने के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने दो कानून धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) और विदेशी मुद्रा विनियम प्रबंधन कानून (एफईएमए) लगाए हैं और सूत्रों ने बताया कि एजेंसी इन्हीं कोणों को ध्यान में रख कर मामले का अध्ययन करेगी और यह तय करेगी कि क्या उसे मामले की समानांतर जांच करना जरूरी है.सूत्रों ने बताया ‘मुंबई पुलिस द्वारा भेजे गए दस्तावेजों में आरोपियों के निजी वित्तीय ब्यौरों और लेनदेन की तथा पूर्व में खोली गई इंद्राणी और पीटर की मीडिया कंपनी से संबंधित लोगों के वित्तीय ब्यौरों की जानकारी शामिल है.’

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …