शेन वॉटसन का टेस्ट क्रिकेट से सन्यास

shane-watson

ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्वीट के जरिए वॉटसन के इस फैसले की जानकारी दी। 34 वर्षीय वॉटसन ने अपने 2005 में शुरू हुए अपने टेस्ट करियर के दौरान 59 टेस्ट खेले जिस दौरान उन्होंने 35.19 की औसत से 3731 रन बनाए। इस दौरान वॉटसन ने गेंद से भी कमाल किया और 33.68 की औसत से 75 विकेट झटके।

इस पूरे करियर के दौरान वॉटसन की फिटनेस कई बार सवालों के घेरे में रही। ऐशेज टेस्ट सीरीज में हार और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मांसपेशियों के खिंचाव के कारण बीच में मैदान छोड़ने की वजह से भी शायद वॉटसन ने ये बड़ा फैसला लेने का मन बनाया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …