उपकप्तान डेविड वार्नर के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया है और इस कारण वह इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाकी के बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे। वार्नर की जगह टीम में एरोन फिंच को शामिल किया गया है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 49 वनडे में 37 के औसत से 1727 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 7 अर्द्धशतक भी शामिल है।
वार्नर को शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ हुए दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी। वार्नर को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। इस मैच में स्टुअर्ट फिन की पहली गेंद पर वार्नर को चोट लगी। टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि वार्नर को पूरी तरह ठीक होने से कम से कम छह सप्ताह लग जाएंगे।