चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतरी

train-ccident-in-harda

विरुधाचलम में गुरुवार देर रात चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 42 यात्री घायल हो गए हैं जिनमें 25 महिलाएं हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा दक्षिण-पश्चिम चेन्नई से करीब 300 किमी दूर रात करीब दो बजे पूवनूर रेलवे स्टेशन के करीब हुआ। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बाद में घायलों को देखने अस्पताल भी पहुंचे।

इस दौरान कुछ समय के लिए कुछ ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ। सुबह तक सभी दुर्घटनाग्रस्त कोचों को रेल ट्रेक से हटा दिया गया। दूसरी ओर रेलवे के चीफ पीआरओ अनिल सक्सेना ने 39 लोगों के इस हादसे में घायल होने की पुष्टि की है जिसमें से एक की हालत गंभीर है, जबकि तीन को मामूली चोट आई है। उनके मुताबिक करीब 35 लोगों को मौके पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई है। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …