डायरेक्टर महमूद फारुकी पर रेप का आरोप तय हो गया है.उन्होंने 28 मार्च को सुखदेव विहार में स्थित अपने घर पर एक अमेरिकन रिसर्च स्कॉलर का रेप किया है.उनके खिलाफ 30 पन्नों की एक चार्जशीट बनाई है. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों से पूछताछ की है जिन्होंने महिला को फारुकी के घर जाते हुए देखा था.
पुलिस ने फारुकी के स्टूडेंट का भी बयान दर्ज किया जिससे रिसर्च स्कॉलर के मुताबिक वह घटना वाले दिन मिली थी.पुलिस ने रिसर्च स्कॉलर के दावों की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट्स के द्वारा कर ली है.पीड़ित रिसर्च स्कॉलर ने बताया कि गोरखपुर में उसके एक दोस्त ने फारुकी से मिलवाया था.