What happens after death:
कहते हैं मरने के बाद ही इंसान को पता चलता है कि स्वर्ग और नर्क आस्त्वि में है या नहीं। लेकिन हाल में हुए एक शोध में वैज्ञानिकों ने इस बात को खोज निकाला है कि मरने के बाद इंसान का पुनर्जन्म होता है।
शोध के अनुसार, अगर सौ लोगों की मौत होते हैं तो उनमें से करीब पचासी लोग तुरंत अर्थात पैंतीस से चालीस सप्ताह के भीतर जन्म ले लेते हैं। बाकी पंद्रह प्रतिशत लोगों में से ग्यारह प्रतिशत लोगों को एक से तीन साल के भीतर नया जन्म मिल जाता है। बंगलौर स्थित स्पिरिचुअल साइंस रिसर्च फाउंडेशन (एसएसआरएफ) के अध्ययन को मानें तो मरने वालों में चार प्रतिशत आत्माओं को लंबा इंतजार करना पड़ता है। यह इंतजार चार सौ साल से हजार और कभी-कभी तो हजारों साल तक इंतजार करना पड़ता है।