नंबर वन प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मेवेदर ने प्रति घंटा 402 किमी रफ्तार वाली 30 करोड़ रुपए की अल्ट्रा कार खरीदी है। इस कार की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब यह दुनिया में सिर्फ दो लोगों के पास ही मौजूद है, जिनमें से एक मेवेदर हैं। वे इसे जून से खरीदने की कोशिश में थे। मेवेदर ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर CCXR Trevita कार की फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि मेवेदर के पास पहले से ही तीन फरारी और एक पोर्शे मौजूद है।
‘मनी मैन’ के नाम से भी मशहूर मेवेदर ने सिल्वर कलर की कोएनेग्सेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा (Koenigsegg CCXR Trevita) के बोनट पर बैठ कर फोटो खिंचवाई है। फोटो के कैप्शन में 38 साल के इस एथलीट ने लिखा है, ”4.8 मिलियन डॉलर की मेरी नई कार।” मेवेदर ने आगे लिखा, ”कोएनेग्सेग द्वारा बनाई गई ट्रेविटा कार दुनिया में केवल दो लोगों के पास है और इसमें दूसरा मैं हूं।”
साल में सिर्फ दो फाइट लड़ने वाले मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं। फोर्ब्स की 2015 की लिस्ट के मुताबिक, मेवेदर की कुल कमाई करीब 1915 करोड़ रुपए है। पिछले चार सालों में तीसरी बार मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इसमें से करीब 1819 करोड़ रुपए मेवेदर ने बॉक्सिंग के जरिए ही कमाए हैं। 2013 में 90 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी।