कप्तान एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकार्ड बनाया। डिविलियर्स ने अपनी 182वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 8000 रन तक पहुंचने के लिये 200 पारियां खेली थी। इनके बाद सचिन तेंदुलकर (210 पारियां) ब्रायन लारा (211) और महेंद्र सिंह धोनी (214 पारियां) का नंबर आता है।
डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 19वां रन पूरा करते ही यह रिकार्ड बनाया। वह आखिर में 64 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से अब उनके नाम पर 190 मैचों की 182 पारियों में 53.27 की औसत से 8045 रन दर्ज हैं जिसमें 20 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। जाक कैलिस (11550) और हर्शल गिब्स (8094) के बाद दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 8000 से अधिक रन बनाये हैं।