पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1,968 नए मामले में दर्ज किए गए है, यह संख्या सोमवार को सामने आए 3,011 से काफी कम है।इसी अवधि में देश में 15 संक्रमित मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 5,28,716 पर पहुंच गया। वहीं 3,481 मरीज महामारी से ठीक भी हुए।
कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,40,36,152 है। जिसके चलते भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत हो गई है।भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.94 प्रतिशत है और वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.29 प्रतिशत है।साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,09,801 कोरोना टेस्ट किए गए।