केजरीवाल से मिले बिशन सिंह बेदी

Kejriwal-and-bishan-singh-b

बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार और चयन में धांधली का आरोप लगाते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर डीडीसीए को साफ सुथरा करने की मांग की.बेदी की अगुवाई में एनसीटी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनके साथ दिल्ली में क्रिकेट की खराब हो रही स्थिति पर चर्चा की.

बेदी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने केजरीवाल को डीडीसीए में भ्रष्टाचार और चयन में भ्रष्ट गतिविधियों से अवगत कराया.पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी तमाम चिंताओं को बड़े ध्यान से सुना और डीडीसीए में चल रही गतिविधियों पर अपनी चिंता व्यक्त की. बेदी ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने डीडीसीए में पारदर्शिता की कमी, वित्तीय मामलों में धांधली और जवाबदेही की कमी के खिलाफ हमारे विरोध के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया.

उन्होंने यह जानकर नारागी जतायी कि वीरेन्द्र सहवाग जैसे सीनियर क्रिकेटर राजधानी में क्रिकेट संस्कृति की कमी के कारण राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य में जा रहे हैं.’’बेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी तमाम बातों को सुनने के बाद उन्हें गंभीरता के साथ देखने का आासन दिया. उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने कहा है कि वह तमाम रिपोर्ट मंगायेंगे और कुछ भी गलत बात सामने आने पर जांच आयोग बिठाने सहित कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …