शाहिद की जगह अब सलमान खान डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा रीलोडिड’ को जज बनकर शो पर नजर आएंगे। फिलहाल शो के चार जज शाहिद कपूर, गणेश हेगड़े, लॉरेन गोट्टलिब और करण जौहर हैं। सुनने में आया है कि शाहिद की जगह अब सलमान लेंगे।लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, सलमान सिर्फ एक हफ्ते के लिए शाहिद को रिप्लेस करेंगे। दरअसल शाहिद को पहले से कुछ तय प्लान के मुताबिक काम करना है और एक हफ्ते वो शो की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। इसलिए वीकेंड के इस शूूट के लिए सलमान को लाया जा रहा है।
‘झलक दिखला जा’ के सूत्रों ने बताया कि निर्माता शाहिद को रिप्लेस करने के लिए सलमान को ही लाना चाहते थे क्योंकि वो शो की एनर्जी को बनाए रख पाएंगे।सूत्र ने कहा, ‘शाहिद की गैर-मौजूदगी में शो की एनर्जी गिर न जाए इसलिए मेकर्स ने सलमान को साइन किया है। वो सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘हीरो’ को प्रमोट करने के लिए आएंगे।’