यूरोप में लड़ाकू विमान तैनात करेगा अमेरिका

america-fighter-plane

अमेरिका जल्द ही यूरोप में एफ-22 लड़ाकू विमानों की तैनाती करेगा। यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को लेकर नाटो के साझीदारों की चिंताओं को दूर करने लिए यह तैनाती की जा रही है। पेंटागन की अधिकारी देबोराह ली जेम्स ने इस बारे में जानकारी दी लेकिन यह नहीं बताया कि विमान कहां और कब तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने यह भी नहीं बताया कि कितने विमान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कमांडरों के आग्रह पर यह फैसला किया गया।

रूस को लेकर मजबूत और संतुलित पहल के अमेरिकी रक्षा मंत्री एश कार्टर के हाल के बयान के अनुरूप ऐसा किया जा रहा है। विरोधी लड़ाकू विमानों पर हमला करने के लिए आसमान से आसमान में मार करने वाले एफ-22 विमान का निर्माण किया गया। यह जमीन पर भी हमला करने में सक्षम है। 2005 में इसे प्रयोग लाया गया। अमेरिकी वायुसेना के पास करीब 180 एफ-22 विमान हैं। 

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …