मशहूर फिल्म निदेशक मणिरत्नम को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका कोविड टेस्ट कराया गया। निदेशक के करीबी सूत्रों ने बताया कि अभी टेस्ट रिजल्ट नहीं आया है।फिल्म निदेशक के एक करीबी सूत्र ने कहा आज सुबह उनको तेज बुखार आया और उन्होंने जांच कराने का फैसला किया और इसलिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनको कोविड-19 होने का शक है।सूत्र ने कहा कि हालांकि, मणिरत्नम अब सुबह की तुलना में काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।काम को लेकर बात करें तो उनकी आगामी फिल्म पोन्नियिन सेलवन ने प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के बीच भारी दिलचस्पी पैदा की है।