लखीमपुर खीरी जिले में मझारा रेलवे स्टेशन के पास एक 30 वर्षीय किसान को एक बाघ ने मार डाला। पीड़ित कमलेश कुमार दुधवा टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र में खेत में काम कर साइकिल से घर लौट रहे थे तभी अचानक एक बाघ ने उन पर झपट्टा मारा और जंगल में घसीटकर ले जाने की कोशिश की।
उसके दोस्त जो बैलगाड़ी पर सवार थे, चिल्लाए और बाघ को डराने के लिए उस पर लाठियाँ बरसाईं। बाघ गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को छोड़कर भाग गया।दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में, ऑटोप्सी रिपोर्ट ने पुष्टि करते हुए कहा कि कमलेश की मौत सांस की नली टूटने के कारण हुई।
संभागीय वन अधिकारी उत्तर, सुंदरेश ने कहा कि हमने स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी है। हम बाघों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए मोशन सेंसर कैमरे लगा रहे हैं। हम भविष्य में किसी भी मानव हताहत को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि 2020 के बाद से यह 18वीं और अक्टूबर 2021 के बाद से ऐसी पांचवीं घटना है।इससे पहले शनिवार को डूमेड़ा गांव के 30 वर्षीय महेश की बाघ के हमले में मौत हो गई थी।