कश्मीर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीलोफर खान को कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति (वाइस चांसलर) नियुक्त किया गया। राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है : जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय अधिनियम, 1969 की धारा 12 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं, मनोज सिन्हा, चांसलर, कश्मीर विश्वविद्यालय, प्रोफेसर निलोफर खान, गृह विज्ञान विभाग को तीन वर्ष की अवधि के लिए कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त करता हूं।
नियम और शर्ते पर बाद में अधिसूचित की जाएंगी।प्रोफेसर निलोफर खान पृथ्वी वैज्ञानिक प्रोफेसर तलत अहमद का स्थान लेंगी, जिन्होंने दो अलग-अलग पदों पर कुलपति के रूप में कार्य किया।