पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। 2021 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद बंगाल के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कई बार विभिन्न विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की बात कही है।
इसलिए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात जुलाई 2021 में हुई थी।सूत्रों के मुताबिक बैठक में विपक्षी एकता और आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा हुई।ममता अन्य मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जस्टिस कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं।