जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 4 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है और मुठभेड़ अभी जारी है. पुलवामा, हंदवाड़ा और गांदरबल में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 2 आंतकी मारे हैं.आईजीपी कश्मीर ने कहा कि बीती रात 4 से 5 जगहों पर ज्वाइंट ऑपरेशन की शुरुआत की गई.

पुलवामा में अभी तक जैश-ए-मोहम्मद के 2 आंतकी मारे गए हैं, इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है. इसके अलावा एक-एक आतंकी गांदरबल और हंदवाड़ा में भी मारे गए हैं. हंदवाड़ा और पुलवामा में एनकाउंटर खत्म हो चुका है. एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है.पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई.

जैसे ही सुरक्षाबल उस जगह पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस महीने जम्मू-कश्मीर में ये तीसरी घटना है जब आतंकवादियों ने किसी स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि की हत्या की है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अडूरा इलाके में रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर के पास गोली मार दी.’ उन्होंने कहा कि शब्बीर अहमद मीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शब्बीर अहमद मीर निर्दलीय सरपंच थे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *