कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को ओमिक्रान से भी सचेत किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमांड सेंटर में होम आइसोलेट संक्रमितों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

कमांड सेंटर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बाचीत में कहा कि कोई भी ओमिक्रान को हल्के में ना ले। टीकाकरण से हम सभी लोग सुरक्षित रह सकते हैं। इसी कारण सभी लोग वैक्सीन लगवाएं।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में आज से शुरू बूस्टर डोज के अभियान का आगाज करने के साथ लखनऊ में लालबाग में कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को ओमिक्रान के प्रति भी सचेत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में दो से ढाई लाख लोगो के कोविड टेस्ट रोज हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संक्रमण के साथ ही ओमिक्रान भी बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवा लें।

योगी ने कहा कि यूपी में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है लेकिन ये दूसरी लहर के मुकाबले तेज नहीं है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी केसों में कोई लक्षण नहीं देखने को मिल रहा। ज्यादातर मरीजों का इलाज घर में हो रहा है। बस हमें सावधानी और सतर्कता बरतने की जरुरत हैं।

जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली हैं, उन्हें जागरुक किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा लें। बुजुर्गों को आज से बूस्टर डोज लगाई जा रही है। सभी केन्द्र पर कर्मी सजग हैं। आप लोग इसका लाभ लें और टीकाकरण कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो संक्रमित घर में हैं, उनसे नियमित बात की जाए और दवा व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाए। शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार जिस शहर में प्रतिदिन दो सौ से अधिक मरीज निकल रहे हो वहां पर प्रतिदिन मरीज का हाल कमांड सेंटर से लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कमांड सेंटर की कार्यप्रणाली को देखा और संतोष जताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में रिकवरी रेट बढ़ा है। लोग तीन से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। इस दौरान सतर्कता और सावधानी सबसे बड़ा उपाय है।

हमकों बच्चों के साथ बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस बार भी घरों में इलाज का इंतजाम किया गया। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के साथ ओमिक्रान वैरिएंट भी सक्रिय हो गया है। इसको जरा भी हल्के में ना लें।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *