कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर लगातार एहतियात बरता जा रहा है।खौफ के माहौल के बीच फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई ने कहा शुरुआती अध्ययनों से पता चला है कि उनकी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ओमीक्रोन वैरिएंट को बेअसर करती है।
ओमीक्रोन संकट के बीच फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई ने कहा प्रारंभिक प्रयोगशाला अध्ययनों से पता चलता है कि उनकी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ओमीक्रोन को बेअसर करती है, परिणामस्वरुप दुनियाभर में बूस्टर शॉट अभियान को तेज करेंगे।कंपनियों के अधिकारियों ने बुधवार को कहा, वैक्सीन के वर्तमान वैरिएंट के साथ एक बूस्टर डोज ने एंटीबॉडी को 25 गुना तक बढ़ा दिया है।