कांग्रेस नेता ने शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व स्पीकर योगानंद शास्त्री ने दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी जॉइन कर ली है.
76 वर्षीय योगानंद शास्त्री के एनसीपी में चले जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को एक बार झटका लगा है.एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने योगानंद शास्त्री के एनसीपी में शामिल होने का स्वागत किया और दिल्ली एनसीपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.
दिल्ली की सियासत में योगानंद शास्त्री कांग्रेस का बड़ा नाम थे. शीला दीक्षित सरकार में कैबिनेट मंत्री रहने के अलावा साल 2008 से 2013 तक वह दिल्ली विधानसभा स्पीकर रह चुके हैं.योगानंद शास्त्री दो बार दिल्ली की मालवीय नगर विधानसभा सीट और एक बार महरौली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.
इससे पहले इसी साल दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रभारी पीसी चाको केरल समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ एनसीपी में शामिल हो गए थे.दरअसल आम आदमी पार्टी के दिल्ली की सियासत में हावी होने के बाद कांग्रेस कमजोर हुई है.
दिल्ली की 70 विधानसभा में कांग्रेस का कोई भी एक विधायक पिछले दो चुनाव में जीत नही दर्ज कर सका. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़ना कार्यकर्ताओं में निराशा पैदा करता है. वहीं एनसीपी का मानना है कि योगानंद शास्त्री जैसे लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी.