T20 में 400 छक्के लगाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने 2 छक्के जड़े और दूसरा छक्का जड़ते ही उन्होंने 400 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.रोहित एशिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने T20 में 400 छक्के लगाए हैं.

रोहित शर्मा ने ओवरऑल T20 करियर का राजस्थान के खिलाफ 355वां मुकाबला खेला जिसमें उन्होंने 400 छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. हालांकि, राजस्थान के खिलाफ उनकी पारी अच्छी नहीं रही. रोहित ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए और आउट हो गए. इसमें उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया.

पूरी दुनिया में रोहित शर्मा छक्के लगाने वाली सूची में सातवें स्थान पर आते हैं. रोहित के नाम T20 में 400 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर T20 किंग वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आते हैं जिनके नामT20 में 1000 से भी ज्यादा छक्के हैं.

इसके बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड आते हैं जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन आते हैं जबकि छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं।

मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबला जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान को 90 रनों पर रोक दिया.मुंबई ने आसानी से रन चेज करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. फॉर्म से बाहर चल रहे ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसी जीत के साथ मुंबई के 12 अंक हो गए हैं.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *