लादेन की सौतली मां-बहन प्लेन क्रेस में मारे गए

osama-bin-laden-1430545347

अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां और बहन की एक हादसे में मौत हो गई है। वे दोनों एक प्राइवेट जेट में सवार थीं, जो लंदन के बाहरी इलाके में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। 7 मिलियन पाउंड (लगभग 70 करोड़ रुपए) का यह एमब्रायर फेनम 300 जेट जेद्दाह की सलीम एविएशन कंपनी का था। लादेन की फैमिली इस जेट का निजी तौर पर इस्तेमाल करती थी। जेट लादेन के बड़े भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो कि 1988 में टेक्सास के सेन एंटोनियो में प्लेन क्रैश हादसे में मारा गया था।

हीथ्रो एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स की मॉनिटरिंग करने वाली कंपनी AvGen लिमिटेड के मुताबिक, क्रैश होने वाला जेट ब्लैकबुश एयरपोर्ट के नजदीक 1,250 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। जेट अचानक से 500 फीट ऊपर गया। रनवे पर उतरने के वक्त जेट 3000 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से नीचे आने लगा और क्रैश हो गया। 

हादसा शुक्रवार शाम हुआ। लंदन के करीब हैम्पशायर-सरे बॉर्डर पर स्थित ब्लैकबुश एयरपोर्ट पर यह जेट लैंडिंग करने वाला था। जेट रनवे के बजाय नजदीक में मौजूद ‘ब्रिटिश कार ऑक्शन’ की पार्किंग में लैंड कर गया। क्रैश होने के बाद यह आग के गोले में तब्दील हो गया। सऊदी अरब मीडिया के अनुसार, जेट में सवार लादेन की सौतेली मां और बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में जॉर्डन का पायलट भी शामिल है। लंदन स्थित सऊदी अरब दूतावास ने बिन लादेन के परिवार के लिए दुख जाहिर किया है।

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …