एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 23.50 रुपये की कटौती की गई है। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से गईं। इसके साथ ही 14.2 किग्रा. के सिलिंडर के लिए मौजूदा कीमत 608.50 रुपये की जगह महज 585 रुपये ही चुकाने होंगे। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के मुताबिक कीमत में कटौती अंतरराष्ट्रीय दरों से मिलान के लिए किया गया है। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में आखिरी बार कटौती 1 जुलाई को की गई थी। तब 18 रुपये की कटौती के साथ प्रति सिलिंडर की कीमत 608.50 रुपये कर दी गई थी। गौरतलब है कि सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर खत्म हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को मार्केट रेट पर यानी बिना-सब्सिडी वाले सिलिंडर ही खरीदने पड़ते हैं।
फिलहाल, सब्सिडी वाले 14.2 कि.ग्रा. के प्रत्येक सिलिंडर की दिल्ली में कीमत 417.82 रुपये है। पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में कमी का फायदा देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने का भी एलान किया है। पेट्रोल की कीमत में 2.43 रुपये और डीजल में 3.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 64.47 रुपये और डीजल की 46.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो गई हैं।