छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग स्पेशल ICU शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही अब प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग अन्य सुविधाओं से लैस रहने वाला है.इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दी है. वह अंबेडकर अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से हर एक जगह और जांचों की जानकारी ली.गौरतलब है कि अंबेडकर अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग लगभग तैयार है. यहां महिलाओं को सभी सुविधाएं निशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस रोजाना मिल रहे हैं. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए लोगों से सतत सतर्क रहने की अपील की है.