बिहार के पटना सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति विकट बनी हुई है. इस बीच, गुरुवार को भी गंगा, पुनपुन नदी पटना और भागलपुर में खतरे के निशाना से उपर बह रही हैं. जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेता और मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया.
जोकीहाट के महलगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में पत्नी शमा प्रवीण ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति नौशाद की हत्या कर दी. प्रेम में मतान्ध होकर शमा ने अपने ही पति को मार डाला.इसके अलावा 12वीं में फेल हुई छात्र लगातार धनबाद के अलग-अलग जगहों पर अपना विरोध जता रहे हैं.